वेडिंग प्लानर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की ठगी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शादी के नाम पर बेहतर व्यवस्थाओं का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक वेडिंग प्लानर को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शहर के कई व्यक्तियों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर 2022 में कोटद्वार निवासी मुकेश मल्होत्रा की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि अंकुर शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उनके पुत्र की शादी को बेहतर तरीके से करवाने के नाम पर उनसे पचास हजार रुपये ऐंठ लिए। वहीं, इसी माह गोविंद नगर निवासी नरेश भाटिया ने भी पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अंकुर शर्मा ने उनकी बेटी के विवाह में बेहतर व्यवस्थाएं करने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए हैं। बताया कि पुलिस लगातार आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। गुरुवार को अंकुर को हरिद्वार कनखल से गिरफ्तार किया गया। अंकुर मूल रूप से हल्द्वानी कमलवागाजा का रहने वाला है।