हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उनको रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी और कई बार उनके पीछे दौड़ भी लगानी पड़ी। गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ऋषिकुल मैदान के सामने एकत्र हुए और नेशनल हाईवे की ओर बढ़ने लगे। इसकी सूचना पर पहले से तैनात पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। इस बीच, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। हालात को नियंत्रित करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को पकड़कर रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। पुलिस को दिया चकमा, फिर पकड़े गए पुलिस जब एक समूह को रोकने में व्यस्त थी, उसी दौरान युवा कांग्रेस का दूसरा समूह जिलाध्यक्ष कैश खुराना, दिव्यांश अग्रवाल, वीरेंद्र श्रमिक और नितिन तेश्वर के नेतृत्व में अचानक सामने आया और एनएच की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस को भी उनके पीछे दौड़ लगानी पड़ी। ऋषिकुल तिराहे से करीब 50 मीटर दूर जाकर पुलिस ने सबको पकड़ लिया। युवा कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना और रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी मामले में न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। दिव्यांश अग्रवाल और वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि जो भी सरकार से सवाल करता है, उसे नोटिस भेज दिए जाते हैं। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं। पतंजलि परिसर की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों को रोका बहादराबाद। पतंजलि पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में कांग्रेसियों ने कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ते हुए नारेबाजी शुरू की, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। स्थिति गंभीर होते देख पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को पकड़कर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुमननगर चौकी पहुंचाया। युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभाग के प्रदेश महासचिव महबूब आलम ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है। पुलिस ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ समय बाद रिहा कर दिया। इस दौरान सागर, इमरान, नितिन, अबरार, इसरार, प्रमोद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।