जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने 2.272 किलोग्राम गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि रतनपुर सनेह तिराहे के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हो गया। आरोपी की पहचान कुंभीचौड़ निवासी दीपक के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।