श्रीनगर गढ़वाल : देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए बुधवार को सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत व सतर्क बनाने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता, विश्वास और सतर्कता की भावना को प्रबल करना था। पुलिस ने शहर के प्रमुख बाज़ारों, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की। पुलिस टीम ने मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर जाकर लोगों को किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया पर अस्पष्ट खबरें साझा न करने और शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी, एस आई भुवन पुजारी, भावना भट्ट, मुकेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)