गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी साजिश की आशंका पर पुलिस का प्रहार, 94 ठिकानों पर रेड; हथियार और ड्रग्स के साथ 70 गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली , गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले राजधानी दिल्ली की सुरक्षा चाक-चौबंद करने और किसी भी संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों की कमर तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन कवच-12Ó के तहत एक बड़े अभियान को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक ही रात में 94 अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 70 संदिग्धों और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस औचक कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
खुफिया इनपुट के बाद 78 टीमों ने एक साथ बोला धावा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को राजधानी में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिले थे। इसी आधार पर हाई अलर्ट जारी किया गया था। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 78 विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से जिले के संवेदनशील इलाकों में एक साथ दबिश दी। पुलिस का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि अपराधी किसी भी तरह की गतिविधि को अंजाम न दे सकें।
हथियार, नशीले पदार्थ और संदिग्ध गाड़ियां जब्त
इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सड़कों पर नाकेबंदी कर कई संदिग्ध वाहनों को रोका और उनकी तलाशी ली। जांच में कुछ गाड़ियों से आपत्तिजनक सामान मिलने पर उन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। छापेमारी में पकड़े गए 70 आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्तार किए गए कई लोग पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और वे गणतंत्र दिवस से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे। फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पीछे कोई बड़ी संगठित साजिश तो नहीं थी।
सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: पुलिस
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन कवच-12Ó का उद्देश्य राजधानी में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि राष्ट्रीय पर्व को शांति और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *