श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर परिसर में वर्षों से खड़े और विभिन्न मामलों में सीज 35 दुपहिया वाहनों की हुई नीलामी में तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नीलामी 1.60 लाख रुपये से शुरू होकर 3.01 लाख रुपये की सर्वोच्च बोली पर हरीश अनेजा के नाम रही, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी देय होगा। सीओ श्रीनगर अनुज कुमार ने बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि सरकारी राजस्व में जमा होगी और आगे भी ऐसी नीलामी समय-समय पर की जाएगी, ताकि परिसर में जगह खाली हो सके। इस मौके पर तहसीलदार दीपक भंडारी, प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, एसएसआई भुवन पुजारी अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)