जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्योहार सीजन में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाते हुए चालान की कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रणमारियों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
वर्तमान में त्योहार सीजन शुरु हो चुके हैं। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों लोग खरीददारी करने को पहुंच रहे हैं। व्यवस्थाओं में सबसे अधिक खलल सड़क पर बेतरतीब घूमने वाली रेहड़ी-ठेली व सड़क के किनारे सफेद पट्टी के बाहर सजी दुकानें बन रही है। ऐसे में गुरुवार को पुलिस की ओर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने झंडाचौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, बदरीनाथ मार्ग, मालनी मार्केट सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 11 दुकानदार व पांच रेहड़ी-ठेली वालों के चालान काटे गए। साथ ही पुलिस ने शहर में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के भी चालान काटे। आमजन से अपने वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने की अपील की गई।