रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल का स्थानान्तरण मुख्य सुरक्षा अधिकारी सचिवालय/विधानसभा उत्तराखंड देहरादून के पद पर होने से उन्हें बुधवार को पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई दी गई। जनपद में नियुक्ति अवधि के दौरान उनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित हुए प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 में उत्तराखंड राज्य से राज्य पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है। उनके सराहनीय कार्य की एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सराहना की। (एजेंसी)