लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस
रुद्रप्रयाग : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। ताकि चुनाव को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित पुलिस उपाधीक्षक, थाना व चौकी प्रभारियों साथ आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने चुनाव को देखते हुए स्थापित किए जाने वाले पुलिस नाकों व बैरियरों पर पुलिस बल की तैनाती सहित प्रभावी चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदशील बूथों का निरीक्षण कर ऐेसे बूथों की सूची तुरन्त उपलब्ध कराने, मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध न होने वाले क्षेत्रों में सैडो मैपिंग कर वायरलेस कम्यूनिकेशन स्थापित करने, प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम व नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत शस्त्र धारकों के सत्यापन की कार्यवाही करने, असामाजिक तत्वों की निगरानी तथा निरोधात्मक कार्यवाही करने, वांछित एवं वारण्टियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने, बाहरी व्यक्तियों का प्रभावी सत्यापन किए जाने, प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखने, जनपद में नियुक्त प्रत्येक कार्मिक की जिम्मेदारी निर्धारित किए जाने के निर्देश भी दिए। (एजेंसी)