रुद्रप्रयाग : पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज नेगी द्वारा मंगलवार को कोतवाली रुद्रप्रयाग में समस्त समुदाय के लोगों की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी है कि वे त्योहारों पर एक सजग नागरिक की तरह कार्य करें। कोतवाली में नगर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों, स्थानीय व्यापारियों एवं व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की बैठक में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पर्व के दौरान होने वाली समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी लोगों से होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाते हुए क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने तथा त्योहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र बिष्ट, मुबारक हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे। (एजेंसी)