सड़क पर उतरी पुलिस, रेहड़ी-ठेली की जब्त

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव में व्यस्त पुलिस ने अब शहर में यातायात व्यवस्था पर ध्यान देना प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत पुलिस ने राष्ट्रीय राजामार्ग के साथ ही मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी एक दर्जन रेहड़ी-ठेलियों को जब्त किया गया।
पिछले कई दिनों से पुलिस निकाय चुनाव संपन्न करवाने में जुटी हुई थी। ऐसे में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब पुलिस ने शहर की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने शहर की सड़क पर उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अतिक्रमण की सबसे बुरी स्थति झंड़ाचौक से प्रेक्षागृह के मध्य बनी हुई थी। अतिक्रमण के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा था। पुलिस की अलग-अगल टीमों ने बाजार में पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान बेतरतीब रेहड़ी-ठेलियों कों कोतवाली में लाकर उन्हें सीज किया गया। साथ ही पुलिस ने गोखले मार्ग, स्टेशन मार्ग में सड़क तक दुकान लगाने वालों को भी चेतावनी दी। पुलिस ने कहा कि अव्यवस्था के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *