आरोपियों के सरेंडर की सूचना पर पुलिस ने डाला कोर्ट के बाहर डेरा

Spread the love

रुद्रपुर। आलिम हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपियों के गुरुवार को सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस टीमों ने कोर्ट परिसर के बाहर डेरा डाल दिया। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे। बीते सोमवार को ग्राम दरऊ में चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े एक गुट ने दूसरे गुट के अकरम खान के 19 वर्षीय पुत्र आलिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे गांव में लगातार तनाव का महौल बना हुआ है। पुलिस ने आलिम के भाई समी की तहरीर पर हत्या के आरोप में छह और आलिम की बहन मीना की तहरीर पर डकैती के आरोप में चौदह लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीन हत्यारोपी और दो डकैती के आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज कोर्ट किच्छा में सरेंडर करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं। आरोपियों की घेराबंदी के लिए किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर की पुलिस टीमें कोर्ट परिसर के बाहर चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। इस दौरान सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी चहलकदमी करते हुए पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रहे। वहीं आरोपियों को पुलिस की भनक लगने कारण वे कोर्ट में सरेंडर के लिए नहीं पहुंचे। इस कारण पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। देर रात एसएसपी ने की मामले की समीक्षा किच्छा। बुधवार रात लगभग साढ़े बारह बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दरऊ पुलिस चौकी में पुलिस टीमों के साथ हत्या की जांच की समीक्षा की। उन्होंने इस मामले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। एसएसपी ने समीक्षा बैठक में मौजूद किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता और रुद्रपुर की संयुक्त पुलिस टीमों को मामले का शीघ्र खुलासा और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साजिद खान की तहरीर पर आठ आरोपियों पर केस दर्ज किच्छा। साजिद खान उर्फ केके पुत्र अजीज खान ने आरोप लगाया था कि आरोपी और उनके साथी चुनावी रंजिश के चलते आलिम के साथ उसकी हत्या भी करना चाहते थे। साजिद खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी पुत्री अर्शी ने दरऊ द्वितीय से बीडीसी मेंबर के पद पर रियासत खान निवासी दरऊ की पत्नी अजमी को हराया था। आरोप है कि इससे अपमानित होकर अजमी के परिवार व संबंधियों ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। बताया कि बीते सोमवार की सुबह वह दरऊ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भराने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे अरबाज खां पुत्र अकील खां, काशिम, सिराज, वासर पुत्र वैजाद, राहत पुत्र लिताफत, वैजाद पुत्र छिद्दा, ऐजाज पुत्र छिद्दा व अजीमो शान पुत्र एजाज ने हथियारों से लैस होकर उन पर जान से मारने की नीयत से राइफल और बंदूकों से फायरिंग की। इस हमले में वह मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे। आरोपियों ने उनकी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *