रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र में चौकी दुर्गाधार पुलिस ने सड़क किनारे खडे एक वाहन से सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया। चारधाम यात्रा एवं निष्पक्ष चुनाव संपंन कराए जाने को लेकर बीती रात में चौकी दुर्गाधार पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग के दौरान एक डस्टर कार सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली। उक्त वाहन को चैक करने पर उस पर लॉक नहीं लगा था। चाबी गाड़ी में ही लगी थी। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 7 पेटी मैकडॉवल्स नम्बर वन मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। जबकि शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ निरन्तर जारी है।