नई टिहरी : लम्बगांव थाना पुलिस ने दो घरों से 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लम्बगांव थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि बीती देर रात को ग्राम ग्वाड़ में दो घरों से 70 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में पुलिस ने आरोपी नीरज रावत पुत्र गोविन्द रावत निवासी ग्राम ग्वाड़ थाना लम्बगांव के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। आरोपी ने शराब को चुनाव में सप्लाई करने की मंशा से दो घरों में छुपा कर रखा था। (एजेंसी)