पुलिस ने पकड़ी एक लाख की शराब
नई टिहरी : चुनावी दौर के चलते नशीले पदार्थों के संचरण की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे एसएसटी चेकिंग अभियान के दौरान मुनकीरेती पुलिस ने बुधवार सुबह के वक्त हरियाणा मार्का की 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल बीयर गुड़गांव निवासी आदित्य घोष पुत्र रविंद्र घोष के वाहन से बरामद की है। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये के लगभग हैं। मुनिकीरेती पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। शराब पकड़ने में एसआई पिंकी तोमर, आशीष वर्मा, रूपेश आदि की भूमिका अहम रही। (एजेंसी)