पुलिस ने पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप, बाजार में 4 हजार करोड़ है कीमत

Spread the love

पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के मामले में शहर पुलिस ने पिछले दो दिनों में देश भर में लगातार छापेमारी में लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी) दवा जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सांगली जिले के कुपवाड में स्वामी माला, बालकृष्ण नगर और दत्तनगर में कुपवाड एमआईडीसी पुलिस (सांगली) और पुणे पुलिस की एक टीम ने संयुक्त छापेमारी में कुल 140 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 280-300 करोड़ रुपए है।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान सांगली जिले के कुपवाड़ा के रहने वाले अयूब अकबरशा मकंदर (44), रमजान हामिद मुजावर (55) और अक्षय चंद्रकांत तावड़े (30) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, अयूब मकंदर को हाल ही में यरवदा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था, जहां वह ड्रग्सतस्करी के आरोप में सात साल से बंद था। वह ड्रग माफिया से परिचित था। उन्होंने बताया कि मकंदर कृष्णा वैली चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *