नई टिहरी : खमोली के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मदद से रविवार रात को चोरी कर सामान को एक वाहन में ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। एसएचओ थाना छाम सुखपाल सिंह ने बताया कि थाना छाम पुलिस के खमोली के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण में सूर्य प्रकाश, विकास डोभाल, लाखीराम उनियाल, प्रांशुल और गिरीश प्रसाद की मदद से ग्राम खमोली व शिवम होटल के पास कोटीसेरा से चोरी किए गए सामान के साथ दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 28 लोहे के एंगल, 3 अदद प्लास्टिक के ड्रम, 1 लकड़ी का तख्त, 1 लोहे का 20 फिट लम्बा 2 इंच का मोटा पाईप, 1 प्लास्टिक का पाईप पानी वाला व 2 लकडी की बल्लियां बरामद की है। साथ ही आरोपी चोरी का सामान ले जाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली गाड़ी भी बरामद की है। आरोपी दीपक असवाल पुत्र स्व बलवीर सिंह और अषाढ़ सिंह राणा पुत्र स्व. सोबन सिंह दोनों ही निवासी ग्राम कुमराड़ा पट्टी दिचली थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम प्रधान खमोली ओमप्रकाश बधानी की तहरीर पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। (एजेंसी)