10 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो पकड़े
नई टिहरी। चंबा पुलिस ने चुनाव को देखते हुए नागणी में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बाइक रोककर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरोपी दो युवकों में प्रदीप तोपवाल, गणेश चौक नई टिहरी थाना से 6़60 ग्राम अवैध स्मैक और अजय उर्फ राहुल, निवासी ग्राम कोटी मंगड़ा थाना घनसाली हाल निवासी ग्राम पैनुला से 4़40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों से कुल 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। मामले में थानाध्यक्ष चंबा लखपत बुटोला ने बताया कि पूछताछ में बताया कि दोनों स्मैक पीने के आदि हैं। पीने और कुछ बेचने के लिए स्मैक देहरादून से ला रहे थे। स्मैक की बाजार की कीमत तीन लाख रुपये लगभग है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। स्मैक की इस धरपकड़ के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है। आरोपियों की पकड़ने में थाना चंबा एसओ एलएस बुटोला, एसआई अरविंद रतूड़ी, एसआई नवीन नौटियाल, मदन, राजेश, अनिल आदि की भूमिका अहम रही।