पुलिस ने महिला को नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा
काशीपुर। पुलिस ने एक महिला के पास से नशे के कैप्सूल और टैबलेट बरामद कर जेल भेज दिया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नशा तस्कर लीलावती निवासी मो़नत्था सिंह के पास 200 कैप्सुल और 160 टैबलेट मिली। आरोपी लीलावती नशा करने वाले युवाओं के बीच बुआ के नाम से प्रसिद्घ है। काफी समय से मोहल्ले के युवाओं को नशे के कैप्सूल, टेबलेट, इंजेक्शन और अन्य नशे का सामान उपलब्ध करा रही थी। इससे पहले भी वह गांजा तस्करी में दो बार जेल जा चुकी है। महिला के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिहं, एस एसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, जमशेद अली, अनुज वर्मा, अब्दुल मलिक,कविता वर्मा, राजकुमार आदि रहे।