विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने वापस दिलवाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी गई साढ़े तीन लाख रुपये की रकम साइबर पुलिस ने वापस दिलवा दी है। इस दौरान पुलिस ने आमजन को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया।
कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक युवक से विदेश में नौकरी के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की रकम ठगी गई थी। युवक ने साइबर पुलिस को बताया था कि इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति ने उसे विदेश में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी देने की बात कही थी। व्यक्ति का कहना था कि इसके लिए उसे पहले पैसे जमा करवाने होंगे। बताया कि व्यक्ति पर भरोसा कर उसने साढ़े तीन लाख रुपये उसके खाते में डलवा दिए। लेकिन, इसके बाद व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने बैक के साथ मिलकर युवक की ठगी गई रकम वापस दिलवाई।