पुलिस कांस्टेबल चंडीप्रसाद ने की ईमानदारी की मिसाल पेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आज भी समाज में कुछ लोग ऐसे मौजूद है जो ईमानदारी की जीती जागती मिसाल है। ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल दुगड्डा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल चंडीप्रसाद उनियाल ने पेश की है। चंडीप्रसाद को सड़क पर एक मोबाईल मिला था, जिसे उन्होंने उसके मालिक को वापस किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुगड्डा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल चंडीप्रसाद उनियाल को बीती रविवार देर सांय डयूटी के दौरान दुगड्डा बैरियर के पास एक मोबाईल फोन मिला। पुलिस कर्मी ने मोबाईल के संबंध में जानकारी की तो संजय कुमार निवासी दुगड्डा ने उक्त मोबाईल को अपना बताया। जिसके उपरान्त कांस्टेबल चंडी प्रसाद उनियाल ने ईमानदारी का परिचय देते हुये दुगड्डा बैरियर पर उक्त मोबाइल को संजय कुमार के सुपुर्द किया। संजय कुमार आभार व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा की। क्षेत्र में उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे लोग हैं जो ईमानदारी के रास्ते पर चलकर दूसरे के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।