शांतिपूर्वक संपन्न हुई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में पुलिस सिपाही भर्ती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुई। जिले में भर्ती परीक्षा को संपंन कराने के लिए गंगा व यमुना घाटी में कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिन केंद्रों पर 6,443 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि नकलविहीन व पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा कंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके साथ ही केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए। कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से नहीं आई है। दूसरी ओर परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही अभ्यर्थियों का उत्साह देखने लायक था। पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी शशि, शुभम, ज्योति राणा आदि ने बताया कि तैयारी करने वालों के लिए पेपर अच्छा रहा।