श्रीनगर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को श्रीनगर के आठ परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान डिप्टी एसपी दूरसंचार अनूप काला, सीओ सदर श्रीनगर अनुज कुमार और कोतवली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के साथ ही गुरु रामराय पब्लिक स्कूल श्रीनगर, देवभूमि पब्लिक स्कूल बिलकेदार नकोट, भगवती मेमोरियल, विद्या मंदिर श्रीकोट और आइरिश पब्लिक स्कूल श्रीकोट परीक्षा केंद्र में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक की पाली में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। बताया कि आठ परीक्षा केंद्रों में 2120 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1967 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित हुए जबकि 153 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसएचओ जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *