पुलिस कांस्टेबल ने की ईमानदारी की मिसाल कायम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मीडिया सेल पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल भानुप्रकाश ने खांडयूसैंण के पास मिले 21 हजार के मोबाइल को उसके मालिक को वापस देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। फोन मालिक ने पुलिस का आभार जताया है। कांस्टेबल भानुप्रकाश रविवार को थाना लक्ष्मणझूला से ड्यूटी कर वापस पौड़ी आ रहे थे। वापस आते समय उनको खाण्डूसैंण के पास एक 21 हजार का मोबाइल पड़ा हुआ मिला। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल के मालिक का पता लगाया तो मोबाईल मधुवर बिहार देहरादून के रहने वाले नेत्रपाल सिंह का निकला। नेत्रपाल सिंह ने बताया कि रविवार को वह देहरादून से अपने गांव पाबौ जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल खांडयूसैंण में छूट गया। कांस्टेबल भानुप्रकाश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए नेत्रपाल को पौड़ी बुलाकर उन्हें मोबाइल दिया।