गलत तरीके से मास्क पहनने पर पुलिस ने काटे 20 चालान
रुद्रप्रयाग। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गलत तरीके से मास्क पहनने पर बीस व्यक्तियों के चालान काटे। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को चार-चार मास्क भी वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल ने कस्बा तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग मास्क तो पहने हैं, लेकिन वह भी बिल्कुल ही गलत तरीके से।
इस दौरान उन्होंने कुल 20 व्यक्तियों के गलत तरीके से मास्क पहनने व एक व्यक्ति का मास्क न पहनने पर चालान किया। इसी प्रकार से सभी थाना चौकी प्रभारियों ने भी प्रतिदिवस मास्क न पहनने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। चालान काटे जाने के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को 4-4 मास्क भी निश्शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्रीय जनता से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है।