श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने वैधानिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की है। श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत शुक्रवार देर रात्रि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने पर देवेंद्र, अंकित, धीरज, भोला और विक्रांत के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले पांचों युवकों को मर्यादा में रहने की हिदायत भी दी गई है। (एजेंसी)