चमोली : थाना थराली पुलिस ने पंचायती चुनाव के मद्देनजर आपराधिक प्रवृति के अभियुक्त पवन सिंह उर्फ हवा सिंह, निवासी गुडम स्टेट, तलवाड़ी को गुंडा एक्ट में जिला बदर किया है। हवा सिंह का आपराधिक इतिहास क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए खतरा माना जा रहा था। साथ ही चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाना की आशंका को देखते हुए थराली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त को ग्वालदम बॉर्डर से चमोली की सीमा से बाहर कर बागेश्वर जनपद में भेजा गया है। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने यह जानकारी दी है। (एजेंसी)