पुलिस ने किया संदिग्ध हालात में हुई विवाहिता की मौत का खुलासा
सुसराल पक्ष पर दहेज की खातिर मोनिका की हत्या का आरोप
रुद्रपुर। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत पर खुदकुशी या हत्या की गुत्थी सुलझ गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले साक्ष्यों और परिजनों के दहेज के लिये प्रताड़ित करने के आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी पति के चार भाई फरार हैं। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने घटना का खुलासा किया। बताया कि मोनिका सिंह पुत्री सूरज शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड 6 रुद्रपुर की शादी राजकुमार पुत्र भोलेनाथ निवासी विकास कालोनी वार्ड 15 किच्छा के साथ 25 जुलाई 2020 को हुई थी। बीती 15 अगस्त तड़के मोनिका की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को मोनिका के पति राजकुमार ने बताया था कि मोनिका ने गले में दुपट्टे से पंखे के कुंडे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जबकि मोनिका के पिता सूरज ने पुलिस को तहरीर देकर राजकुमार समेत ससुराल पक्ष के सात सदस्यों पर दहेज के लिए मोनिका हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि दहेज में स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की मांग के साथ मोनिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और ससुराल पक्ष के सात सदस्यों खिलाफ धारा 304 बी में केस दर्ज कर लिया था।
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि मोनिका की मौत किसी चीज से मुंह-नाक दबाये जाने के बाद दम घुंटने से हुयी। पुलिस जांच में साफ हुआ कि 15 अगस्त को आरोपियों ने मोनिका से मारपीट की। इसके बाद पति राजकुमार उसके पिता भोलेनाथ उसकी माता कुसुम व उसके भाई हेमंत, सुमित, अमित, रोहित ने मोनिका की तकिये से मुंह दबा कर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उन्होंने उसके दुपट्टे को फांसी का फंदा बना कर कमरे के छत के पंखे में लटका दिया। पुलिस ने पति राजकुमार खिलाफ पंजीत केस में धारा 304 बी के साथ 302 की बढ़ोत्तरी की दी है। पुलिस ने आरोपी पति एवं सास, ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति के चार भाई फरार है।