पुलिस ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कोरोना महामारी में अन्य दिनों की अपेक्षा रक्तदान शिविरों का आयोजन न होने से अस्पतालों के रक्त कोष भी खाली होने लगे है। लोग कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदान करने से बच रहे है। जिससे गंभीर मरीजों को जिदंगी और मौत से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में श्रीनगर पुलिस की ओर से शनिवार को बेस अस्पताल में जाकर रक्तदान किया गया।
कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि पुलिस कोरोना महामारी में त्याग और समर्पण के साथ पीड़ितों और गरीब लोगों की घर-घर जाकर मदद कर रही है। संक्रमितों को उनके घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के साथ ही खाद्य सामग्री व जरूरी सामान पहुंचा रही है। रक्तदान करने वालों में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, बृजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रवीण पुरी, राजीव कुमार, पवन कुमार, निर्मल सिंह यादव, गोपाल कुमार, गौरव तिवाड़ी शामिल थे।