देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एलबीएस अकादमी का कर्मचारी सुरक्षित मिल गया है। वह हिमाचल के कुल्ले में होटल में रुका हुआ था। पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवक कर्ज और दादा दादी से बातचीत बंद होने के कारण परेशान चल रहा था। एसएसआई केके सिंह ने बताया कि एलबीएस अकादमी में कार्यरत विशाल सिंह नेगी उम्र 27 पुत्र चंद्रवीर सिंह नेगी वर्ष 6 सितंबर को शाम को लापता हो गए थे। परिजनों ने कोतवाली मसूरी में गुमशुदगी परिजनों द्वारा मसूरी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी l इस मामले की जांच एसएसआई केके सिंह कर रहे थे। बताया कि विशाल सिंह नेगी को गुरुवार को जिला कुल्लू के मणिकरण थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। हिमाचल पुलिस के सहयोग से उन्हें बरामद किया है। वह एक होटल में ठहरे थे। विशाल ने पुलिस को बताया कि घर में दादा दादी से बातचीत बंद होने ओर थोड़ा कर्ज होने के कारण वह परेशान था जिस कारण वह जंगल घूमने और शांति के इरादे से बिना बताए चला आया था। पुलिस ने बताया कि युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम में के कृष्ण कुमार सिंह कांस्टेबल, जनमेजय शामिल रहे।