किशोरी समेत तीन लापता, जांच में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
रुड़की : किशोरी समेत तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने लापताओं की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि पुत्री गुरुकुल नारसन स्थित एक कॉलेज में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है। आठ सितंबर को सुबह आठ बजे 16 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल कहकर निकली थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी। घर की तलाशी में लाखों रुपये और जेवरात गायब मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहित कुमार निवासी खेड़ाजट के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया। वहीं कोतवाली क्षेत्र के खेड़ाजट निवासी हरपाल ने बताया कि सात सितंबर को पुत्र मोहित घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। वहीं हरचंदपुर निवासी ग्रामीण ने बताया कि 18 वर्षीय बहन 11 सितंबर को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से लापता किशोरी, युवती और युवक की तलाश शुरू कर दी है।