महिला बच्ची के साथ लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल क्षेत्र के अंर्तग कसाणी बडियारी गांव निवासी एक विवाहिता के सात वर्षीय बालिका के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता सात वर्षीय बालिका के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई है। महिला के पति ने थाना थलीसैंण में पत्नी व बच्ची की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेन्द्र भंडारी ने इसकी जांच रिपोर्टिंग चौकी बीरोंखाल पडिंडा प्रभारी को दे दी है। कसाणी बडियारी गांव के रोशन सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर दी की पत्नी दीपा देवी सात वर्षीय बेटी को लेकर दो दिन पूर्व बिना बताए घर से चली गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया पा रहा है। उन्होंने कहा कि दीपा देवी अपने साथ सारे जेवरात और चालीस हजार रुपये भी ले गई है। उधर, बीरोंखाल पडिंडा चौकी प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि कसाणी बडियारी गांव की गुमशुदा महिला की खोजबीन जारी है।