चारधाम यात्रा की सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस
चमोली। आगामी चारधाम यात्रा के कुशल और सुरक्षित यात्रा प्रबंधन तथा मार्च माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित विधानसभा बजट की सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए चमोली पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को आयोजित तैयारी बैठक और मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने गैरसैंण भराड़ीसैंण में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र के लिए में पुलिस बैरिकों में ब्यवस्थाओं की तैयारी समीक्षा कर फीड बैक लिया। सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाए जाने व पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्वाइंट्स चिह्नित करने के निर्देश पुलिस बल को दिये। पुलिस अधीक्षक ने आगामी चार धाम यात्रा को कुशलता और सुरक्षात्मक ढंग से आयोजित करने के लिए पुलिस बल को अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए। अपराध समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिये एनडीपीएस ऐक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के आदेश पुलिस बल को दिये। इस अवसर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक दूरसंचार जितेन्द्र भण्डारी जिले के सभी कोतवालीध्थाना प्रभारी मौजूद रहे ।