रुड़की। कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार को सैदपुरा नहर पुल के पास उत्पन्न हुए तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस ने अपनी तत्परता से शांत किया। कांवड़ियों को मौके पर नई कांवड़ देकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। मंगलवार की सुबह 112 के माध्यम से मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुरा नहर पुल के पास कुछ कांवड़ियों के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कांवड़ ले जा रहे एक कांवड़िए की कांवड़ के डंडे और कलश को हटा दिया, जिसके चलते कांवड़िए आक्रोशित हो गए और सड़क जाम करने की तैयारी में है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कांवड़ियों में रोष बढ़ रहा है। पुलिस ने पहले कांवड़ियों को शांत करने के लिए उनसे बातचीत की गई और उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना। पुलिस ने स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए मंगलौर थाने से नए कांवड़ डंडे और कलश मंगवाए, ताकि कांवड़ियों की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी रह सके। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया नए डंडे और कलश उपलब्ध कराए जाने के बाद कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।