साइबर ठगी के 32 हजार पुलिस ने पीड़ित को दिलाए
नई टिहरी(आरएनएस)। नींबू पानी बेचने वाले सागर से साइबर धोखाधड़ी से ठगे 35 हजार रुपये में से 32 हजार रुपये पुलिस की साइबर सेल ने वापस दिलाये। जिस पर सागर से पुलिस का तहेदिल से आभार जताया है। एसआई साईबर संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेल ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में नींबू पानी बेचने वाले से हुई ठगी को लेकर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित की गई। जिस क्रम में साइबर सेल टिहरी गढ़वाल नेसूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा एजीआईओ कंपनी से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी 35 हजार रूपये की धनराशि में से 32 हजार रुपये विधिक कार्यवाही करते हुए सागर के खाते में तत्परता से वापस करवाये। जिससे खुश सागर ने पुलिस की साइबर सेल का आभार जताया। इस कार्यवाही में निरीक्षक देवेंद्र रावत, एसआई संजीव थपलियाल, एसआई संजय मिश्रा, अजयवीर, राहुल सरग्वाण की भूमिका अहम रही।