केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस ने बीकेटीसी को दिया प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर केदारनाथ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि यात्रा में आपसी सामांजस्य बना रहे। साथ ही तीर्थयात्रियों को बेहतर दर्शन कराए जा सके। पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा केदारनाथ धाम से संबंधित दर्शन व्यवस्थाओं का कार्य देखने वाली संस्था श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) के अधिकारी व कर्मचारियों को व्यवहार एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आपदा प्रबन्धन व अग्निशमन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से श्रद्घालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार करने, पुलिस प्रशासन व बीकेटीसी कार्मिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने सहित कई व्यवहारिक जानकारियां दी गई। सीओ ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि वह यहां से बेहतर संदेश लेकर लौटे। इस मौके पर पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, बीकेटीसी आदि विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।