जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने सात बच्चों का सरकारी विद्यालय में प्रवेश करवाया। इस दौरान टीम ने अभिभावकों को भी बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूक किया। कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लिए बच्चों का शिक्षित होना आवश्यक है।
उप निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस आपरेशन मुक्ति अभियान चला रही है। जिसके तहत पुलिस टीम गली-मोहल्लों में घूमकर अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। शनिवार को सात अलग-अलग स्थानों में रहने वाले बच्चों का जूनियर हाई स्कूल बालक नगर क्षेत्र, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिब्बूनगर व आंगनबाड़ी सेंटर गाड़ीघाट में प्रवेश करवाया गया। यही नहीं, बाकायदा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उनके अभिभावक स्वयं गए। अभियान के दौरान अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया। कहा कि शिक्षा में किसी भी तरह की बाधा आने पर पुलिस अभिभावकों की मदद करेगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक सुमनलता, मुकेश डोबरियाल, विद्या मेहता, सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहे।