पुलिस ने साइबर ठग से वापस दिलवाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौडी : जिला साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के बैंक खाते में ठगी गई रकम को वापस दिलवाया है। इस दौरान टीम ने आमजन से किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी नहीं देने की अपील की।
आचार्य जीवीपीआईईटी पौड़ी निवासी डॉ.मनोज कुमार की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी। व्यक्ति ने बताया था कि ऑनलाइन ठगों ने उनके खाते से एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने बताया कि पुलिस ने बैंक के साथ मिलकर व्यक्ति के खाते से ठगी गई एक लाख रुपये की राशि वापस खाते में दिलवाई है। प्