पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंपा
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने भाई से नाराज होकर घर छोड़कर जा रही युवती को परिजनों को सुपुर्द किया। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि पुलिस को गश्त के दौरान एक युवती श्रीकोट के पास अकेले घुमती दिखाई दी। मामले को गंभीरता से देखते हुए युवती को महिला हेल्प डेस्क थाना श्रीनगर में लाया गया। उन्होंने बताया कि पहले युवती पुलिस को गुमराह करती रही। पुलिस से गहनता से पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि अपने भाई से मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस कारण वह घर से बिना बताए निकल गई। युवती द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को थाना बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। (एजेंसी)