पुलिस ने घर से भागे युवक को परिजनों के सुपुर्द किया
नई टिहरी : परिजनों से डांट से गुस्से में आकर घर छोड़कर भागने वाले एक युवक को टिहरी पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया है। जिस पर परिजनों ने टिहरी पुलिस का आभार जताया है। देवप्रयाग थाना के एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि बालेश्वर जिले के ग्राम पंचायत पुराडा थाना बैजनाथ निवासी 26 वर्षीय युवक अपने रिश्तेदार के साथ नई दिल्ली में रहता था। 6 अगस्त को दर्शन ने किसी बात पर रिश्तेदार की डांट से परेशान होकर घर से भाग गया। उसने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था। 16 अगस्त की तड़के को देवप्रयाग थाना के अंतर्गत तीनधारा पुलिस चौकी की टीम रात्रि गश्त टीम ने युवक को बछेलीखाल में घूमते देखा। देर रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। लेकिन उसने पुलिस को आधी-अधूरी जानकारी दी। बाद में सख्त से पूछताछ पर उसने घर छोड़कर भागने की बात बताई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से युवक को पुलिस चौकी में रखा और परिजनों को जानकारी दी। एसआई ने बताया कि शुक्रवार सायं को युवक के पिता और भाई को युवक को उनके सुपुर्द किया। परिजनों ने टिहरी पुलिस का आभार जताया। (एजेंसी)