जीजीआईसी कनालीछीना में पुलिस ने गोष्ठी की
पिथौरागढ़। कनालीछीना के राजकीय बालिका इंटर कलेज में पुलिस ने गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही पुलिस की ओर से संचालित विभिन्न सहायता एप जानकारी दी। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में कनालीछीना थानाध्यक्ष मनोज धौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम विद्यालय पहुंची। एसआई आरती ने छात्राओं को बाल अपराध, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों का पालन करने, महिला सुरक्षा संबंधी कानून, बाल भिक्षावृत्ति के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 112 और गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप और उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के बारे में बताया।