लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने ली बैठक
रुद्रप्रयाग। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की बैठक में पुलिस नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस कार्मिकों को अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य संम्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान कोई समस्या पैदा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। चुनाव के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए। ताकि चुनाव में अराजकता का माहौल पैदा न हो सके। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन सम्बन्धित कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन समेत थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी मौजूद थे।