पुलिस ने बुजुर्गों का जाना हालचाल, मदद का दिया आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस मुहिम को चलाने के निर्देश दिए हैं। सतपुली, पौड़ी, रिखणीखाल, पाटीसैंण, थलीसैण, यमकेश्वर में पुलिस टीमों ने अकेले रह रहे बुजुर्गो के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस ने बुजुर्गों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पाटीसैंण पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला द्वारा पुलिस टीम के साथ अकेले रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। पाटीसैंण पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने बताया कि बुजुर्गों की आवश्यकता के अनुरुप मदद की गयी। जिन एकल बुजुर्गों को राशन की आवश्यकता थी उन्हें आवश्यकतानुसार राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को मोबाइल और आपातकालीन नंबर डायल 112 दिया गया। घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर पुलिस की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे उन्हें अकेला समझ कर आपराधिक तत्व कोई वारदात नहीं कर सकें और बुजुर्गों में भी सुरक्षा की भावना विकसित हो सके। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल धीरज सिंह, होमगार्ड नीरज सिंह शामिल थे।