पुलिस ने जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान तेज किया

Spread the love

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। बाहर से आने वाले हर वाहन की चेकिंग हो रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम है। उन्होंने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामद्गी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। एपी के निर्देश के बाद पुलिस ने मंगलवार को अभियान तेज किया। सभी सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग की जा रही है। चुनाव के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, अफवाह प्रचारित प्रसारित करने वालों के विरुद्घ भी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *