पुलिस ने ठेकेदार का काटा चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल पुलिस ने मजदूरों का सत्यापन न कराने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की है। बीरोंखाल पुलिस ने मजदूरों का सत्यापन न कराने पर फिरोज हुसैन पुत्र रहिश हुसैन जसपुर का पांच हजार रुपये का चालान काटा है। बीरोंखाल पुलिस एसआई अमित भट्ट ने बताया कि फिरोज हुसैन बीरोंखाल में ठेकेदारी का काम करता है। उसने अपना सत्यापन तो किया है, लेकिन अन्य मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया। इसलिए उनका चालान किया गया है। उन्होंने सभी मकान स्वामियों से बाहरी मजदूरों का सत्यापन जरूर कराने की अपील की है।