ऑपरेशन कामधेनु को लेकर लोगों को जागरुक कर रही पुलिस

Spread the love

जयन्त प्रतिनधि।
पौड़ी। सड़कों पर मवेशियों को न छोड़ने के लिए अब जिला पुलिस गांव घर जाकर लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। पुलिस पशुपालकों को बता रही है कि मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ने से दुर्घटना होने के साथ ही पशुओं को भी क्षति पहुंच रही है।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पौड़ी विनोद गुसाईं की अगुवाई में पुलिस टीम ने कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्र्तगत च्विचा गांव में जाकर लोगों को आपरेशन कामधेनु को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में पंजीकरण अवश्य कराएं। साथ ही पशुओं पर टैग अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि पशुओं को सड़कों में कतई आवारा न छोड़ें। कहा कि सार्वजनिक स्थानों में पशुओं को आवारा छोड़ने पर दुर्घटना घटित होने की संभावना होती है। साथ ही इससे पशुओं को भी क्षति पहुंचती है। एसएचओ ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए तत्काल स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सक की मदद लेने को कहा है। उन्होंने लोगों से इन बातों को न मानने पर वैधानिक कार्रवाई किये जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके तहत पशु स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पुलिस की ओर से चालानी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *