जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद की पुलिस की साईबर सैल टीम ने फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों से मांगें गये बीस हजार रूपये वापस दिलाये है। हैकर ने कोटद्वार कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी की फेसबुक आईडी हैक कर उसके दोस्तों से मदद के नाम पर बीस हजार रूपये मांगे थे। साईबर सैल ने अपने खाते/एटीएम से सम्बन्धित कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करने, अपने सोशल मीडिया खातों में साधारण पासवर्ड जैसे अपना मोबाईल नम्बर, जन्मतिथि एवं अपना नाम के स्थान पर अपना स्ट्रार्ग पासवर्ड लगाने की अपील की है।
प्रभारी साईबर सैल कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल रफल अली ने बताया कि विगत 4 मई को मधुसूदन परिहार बिष्ट (जो उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में कार्यरत एंव थाना कोटद्वार में नियुक्त है) के द्वारा साईबर सैल कोटद्वार को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। मधुसूदन ने बताया था कि किसी अज्ञात हैकर द्वारा उनका सोशल मीडिया अकाउन्ट फेसबुक किसी ने हैक कर लिया है। अज्ञात हैकर द्वारा उनकी फ्रेंड लिस्ट में अंकित दोस्तों से बीमारी का बहाना बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी, जिस पर उनके 2 मित्रो द्वारा स्टेट बैंक एवं कोटेक महिन्द्रा बैंक के माध्यम से क्रमश: 15000 एवं 5000 कुल 20000 रूपये हैकर के खाते में यह मानकर ऑनलाइन ट्रास्फर कर दी थी कि पैसे की मांग उनके मित्र मधुसूदन द्वारा की गई है। पैसे भेजने के बाद जब उनके मित्रों ने पैसे पहुंचने की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त धनराशि हैकर द्वारा अपने खाते में जमा करवाई गयी है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए मधुसूदन के दोस्तों द्वारा हैकर के खाते में धनराशि ऑनलाईन से ट्रांसफर की गयी थी से उनके बैंक की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित बैंकों से गेटवे की जानकारी की गयी। बैंक से जानकारी मिली कि ऑनलाईन हैकर द्वारा उक्त धनराशि को अपने पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खाते में प्राप्त की गयी है। साईबर सैल द्वारा पेटीएम पेमेन्ट बैंक के नोडल ऑफिसर्स से सम्पर्क किया गया। साथ ही सम्बन्धित खाता को ब्लॉक कराया गया। साइबर सेल ने बीस हजार रूपये वापस बरामद कराये जो मधुसूदन के दोस्तों के खाते में वापस आ चुके है।