पुलिस को दिया एचआईवी, एड्स विषय पर प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नाको भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी एड्स विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को एचआईवी, एड्स विषय पर प्रशिक्षण दिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि एचआईवी वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है। इससे बीमारियों से लड़ने की शरीर की क्षमता में कमी आती है। उन्होंने एचआईवी और एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एचआईवी से बचाव न करने, अत्यधिक जोखिम वजह व्यवहार रखने और संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपाय नहीं करने पर कुछ लोगों में एचआईवी संक्रमण फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जन समुदाय में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाना, बिना उबली सुई, इस्तेमाल की गई सुई का प्रयोग, एचआईवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के जिला, बेस, महिला और रानीखेत अस्पताल में स्थित एकीकृत परामर्श और जांच केंद्र में एचआईवी, एड्स के निशुल्क परीक्षण और काउंसलिंग की सुविधा है। यहां सीओ सीटी वीर सिंह, शहर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, एसओजी प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल, दामोदर कापड़ी, महिला थाना प्रभारी श्वेता नेगी, थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी सहित स्वास्थ्य विभाग से डा. ललित पांडेय, दीवान बिष्ट आदि मौजूद रहे।