पुलिस ने अपरेशन मुक्ति अभियान चलाया
पिथौरागढ़। सीमांत में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर पुलिस ने आपॅरेशन मुक्ति अभियान चलाया। बुधवार को पुलिस और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की टीम वड्डा क्षेत्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक कर लोगों से बच्चों को भिक्षावृत्ति न देने और उनसे बाल श्रम न करवाने को कहा। अपर उपनिरीक्षक तारा बोनाल ने पुलिस की ओर से संचालित अभियानों के बारे में लोगों को जानकारी दी। यहां हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, रणवीर कम्बोज आदि मौजूद रहे।