जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने कौड़िया चैक पोस्ट में उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली।
पुलिस ने आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव, काशीरामपुर तल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकान व कमरा किराए पर लेने वालों के आधार कार्ड भी चेक किए गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान आमजन से भी सहयोग की अपील की गई। कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। जनता से संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। अभियान के दौरान आमजन को यातायात के प्रति भी जागरूक किया गया। लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई। कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।